अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़। बौनेर तिराहे के पास बुधवार शाम निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से अंडरग्राउंड 33 केवी केबल कट गई। इससे रावणटीला और सुदामापुरी क्षेत्र के 20-22 हजार घरों की बिजली आपूर्ति लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रही। अचानक बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम करीब चार बजे रावणटीला बिजली घर की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। इसके बाद बिजली कर्मचारियों की पेट्रोलिंग टीम ने खराबी की तलाश शुरू की। जांच में बौनेर तिराहे के पास अंडरग्राउंड केबल कटने की पुष्टि हुई। सुरक्षा कारणों से सुदामापुरी बिजली घर की आपूर्ति भी बंद कर दी गई, क्योंकि दोनों लाइनों का आपस में संपर्क रहता है और हादसे की आशंका बनी रहती है। बिजली विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया, लेकिन केबल की खराबी ...