जौनपुर, फरवरी 18 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सिरकोनी ब्लाक के हौज परिसर के पास स्थित ब्रह्मबाबा पानी टंकी की पेयजलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन जेसीबी से कट गई। इससे सात दिनों से दर्जन भर से ज्यादा गांव में पेयजल के लिए संकट मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हौज सहित गांवों में बोरिंग का पानी खारा मिलता है। एक सप्ताह पूर्व टंकी के पास काम कर रही जेसीबी की चपेट में आने से पाइपलाइन कट गई। इसके बाद मौके पर पानी का तेज रिसाव होने लगा। धीरे-धीरे काफी तेज हो गया। इसके चलते पेयजलापूर्ति ठप हो गई। पेयजल के लिए हौज खास, हौज पोखरा, चौमना, भीखमपुर, हौज गिरि बस्ती, इजरी, सिरकोनी, सादीपुर, मठिया आदि गांव के लोग पेयजल के लिए घर से काफी दूर जाकर पीने का पानी लाने को विवश हैं। पम्प ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि पाइप के कटने के कारण टंकी का पूरा पानी...