प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के सरोज चौराहे से होते हुए राजापाल चौराहा और आजादनगर के रास्ते सई नदी तक जाने वाले नाले पर किया गया अतिक्रमण सोमवार को पालिकाकर्मियों ने जेसीबी से तोड़कर सीमेंट की पाइप बिछा दिया। इससे शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में भरा बारिश का पानी निकलने में सहूलियत मिल गई। नाले पर राजापाल चौराहे से सदर चौराहा जाने वाली सड़क किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था। निर्माण से पहले दुकानदारों ने नाले में पाइप डाल रखी थी लेकिन पाइप पतली होने के कारण बारिश के समय पर्याप्त पानी नहीं निकल पाता था। अवैध निर्माण तोड़कर मोटी पाइप डालने का प्रयास नगरपालिका की ओर से कई बार किया गया लेकिन दुकानदारों के विरोध के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी। सोमवार को फोर्स के साथ पहुंचे पालिका कर्मचारियों...