पीलीभीत, मई 15 -- अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर प्रशासन का हंटर बिलसंडा में लगातार तीसरे दिन भी चला। बुधवार को तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी को मजिस्ट्रेट व राजस्व टीम ने पकड़ लिया। दिनदहाड़े जेसीबी से खनन के मामले में अफसरों ने सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया है। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कई ट्रैक्टर मौके से भाग गए। ईंट-भट्ठों पर मिट्टी डालने के नाम पर अवैध खनन के मामले में बुधवार दोपहर को नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, लेखपाल रूपेश गंगवार, विवेक दीक्षित, गोपाल मिश्रा आदि ने टीम के साथ बिलसंडा के मरौरी क्षेत्र में छापा मारा। एक के बाद एक मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने पकड़ लिया। नियमों को ताक पर रखकर दिनदहाड़े जेसीबी खनन करती मिली। राजस्व टीम ने जब मिट्टी खनन की अनुमति मांगी तो कोई मौके पर दिखा नहीं पाया। बाद ...