भभुआ, जून 18 -- चांद के प्रखंड प्रशासन ने डिग्घी गांव के रास्ते से अतिक्रमण हटवाया पहले अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दुबारा जमा लिए थे अवैध कब्जा (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड प्रशासन ने चांद थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव से बुधवार को पुलिस बल से मदद से अतिक्रमण हटवाया। अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस जवान छिग्घी गांव पहुंचे। वह अपने साथ जेसीबी भी लेकर गए थे। नोटिस देने के बाद भी जब अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि के रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेसीबी से हटवाया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि अब अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी और बताया कि सरकारी भूमि में बने रास्ते का गिरधारी राम, कुसुम राम, गया राम और नथुनी राम ने अतिक्रमण कर घर एवं झोप...