बलरामपुर, सितम्बर 27 -- ललिया संवाददाता। डिप खराब, लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग। 24 सितंबर को बोले बलरामपुर पेज प्रकाशित खबर पर जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी है। मुश्किलों भरे राह से सफर कर रही एक लाख आबादी को राहत देने के लिए जेसीबी व पाइप लेकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। टूट पाइपों को जीसीबी से निकालकर नए होमपाइप डाले गए हैं। तेज बहाव वाले रास्तों पर बने बड़े-बड़े गढ्डों को रोड़ा डालकर भर गया है। हिंदुस्तान की पहल पर पाइप बदलने व सड़क मरम्मत को लोगों ने सराहा। कहा कि लंबे समय से आश्वासनों की घुट्टी पिलाने वाले अधिकारी पांच घंटे में ही पसीना बहाकर समस्या दूर किया है। 24 सितंबर को हिंदुस्तान ने ललिया-हरिहरगंज मुख्य मार्ग के लौकहवा संग झिन्ने नाला डिप के बाढ़ के तेज बहाव में कटने की खबर का प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हर रोज जान जोखिम म...