गिरडीह, सितम्बर 12 -- देवरी। जमुआ के खेदुआडीड (खमहारबाद) की महिला गीता देवी पति लक्ष्मी साव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी, गिरिडीह डीसी, खोरीमहुआ एसडीएम समेत अन्य आलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गांव के विरोधी पक्ष के लोगों द्वारा आवासीय मकान को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ कर जमींदोज कर देने की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम दिये गये आवेदन में बताया है कि मौजा खेदुआडीड के खाता संख्या 10, प्लाट संख्या 202 में रकवा 4 डीसमील पर उनका आवासीय खपरैल मकान व पीएम आवास अवस्थित है। 7 सितम्बर को विरोधी पक्ष के लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर जेसीबी मशीन लगाकर उक्त मकान को धंसा दिया। जिससे वह बेघर हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...