लातेहार, नवम्बर 29 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित एनएचएआई परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का मुख्यद्वार शनिवार को ग्रामीणों ने तीन घंटों तक जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त कंपनी द्वारा भाड़े पर ली गई अकेश उरांव की जेसीबी मशीन वन विभाग में काम करने के दौरान वन विभाग के कर्मियों द्वारा जप्त कर ली गई थी। जप्ती के बाद कंपनी ने जेसीबी मालिक को निर्धारित भाड़ा नहीं दिया, जिससे मालिक आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन न तो बकाया भुगतान किया गया और न ही आगे की किसी व्यवस्था पर स्पष्ट बात कहीं गई। उनका कहना था कि जप्ती के बाद जेसीबी मालिक की आय पूरी तरह बंद हो गई, जबकि कंपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही थी। स्थि...