मैनपुरी, फरवरी 23 -- 20 लाख रुपये देकर बनवाई गई सड़क को दबंगों ने जेसीबी मशीन लगाकर खुदवा दिया। सड़क खोदने का विरोध किया गया तो दबंगों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर करहल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम विधानगर ररुआ निवासी रनवीर सिंह पुत्र विद्याराम ने करहल पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने दो साल पहले सामूहिक रास्ते के लिए 21 फीट चौड़ी सड़क डलवाई थी, जो महावीर सिंह पुत्र छोटेलाल को 20 लाख रुपये देकर बनवाई गई थी। ग्राम प्रधान नगला जात के माध्यम से बात फाइनल हो गई थी। 22 फरवरी को जेसीबी से आरोपियों ने रोड को खोद दिया। जब मौके पर जाकर देखा तो सतीश पुत्र रनवीर सिंह निवासी धनकरपुर, गौरव पुत्र रामनरेश, आलोक पुत्र ओपी, संदीप पुत्र रामनरेश निवासीगण नगला अनूप थान...