मुंगेर, जून 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड की कठनी गांव के समीप स्थित बगरा नदी पर बना पुलिया जेसीबी के गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया। जिसमें जेसीबी चालक बाल- बाल बच गया। पुलिया के टूटने से दो प्रखंड के कई गांवों के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत आ रही है। इस पुलिया से हवेली खड़गपुर और टेटिया बंबर प्रखंड के कई गांव जुड़े हुए थे। जिससे लोगों की आवाजाही होती है। लेकिन पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को घुमावदार रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है। जिससे लोगों का समय की बर्बादी के साथ उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों में काफी परेशानी आ रही है। छात्र छात्राओं को भी विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है। इस पुलिया के रास्ते हवेली खड़गपुर प्रखंड के बड़की मंझगाय, छोटकी मंझगाय, कर्णगढ़ सहित अ...