महाराजगंज, जून 7 -- चौक बाजार(महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित भगवानपुर उर्फ भुलना में गुरुवार की शाम अवैध खनन कर रहे जेसीबी चालक ने नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल की सरकारी गाड़ी में ठोकर मार दी। सरकारी गाड़ी में नायब तहसीलदार के अलावा चालक, दो लेखपाल और दो होमगार्ड्स जवान सवार थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेसीबी चालक और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। तहसील की राजस्व टीम नायब तहसीलदार की गाड़ी से भ्रमण पर निकली थी। गाड़ी में लेखपाल मनीष पटेल, क्षेत्रीय लेखपाल भारतेंदु मिश्र तथा दो होमगार्ड्स जवान सवार थे। राजस्व टीम की गाड़ी भगवानपुर में पहुंची जहां अवैध खनन कराया जा रहा था। राजस्व टीम को देखते ही जेसीबी लेकर उसका चालक भागने लगा। राजस्व टीम ने जेसीबी रोकने की कोशिश कर। इस दौरान जेसीबी चालक ने सरकारी ग...