फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद। सीएम ग्रिड योजना के तहत रसूलपुर क्षेत्र में बनाई जाने वाली सड़क की खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन ने पानी की पाइप लाइन को तोड़ दिया। पाइप लाइन टूटने से गंगाजल सड़क पर बहने लगा। जेसीबी की खुदाई से लगभग डेढ़ सौ मीटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही जलकल विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता तत्काल मौके पर पहुंचे। पानी की सप्लाई बंद करने के बाद पाइप लाइन बदलने का कार्य शुरू कर दिया रसूलपुर क्षेत्र में थाने से लेकर नालबंद चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क बनाने का कार्य मैसर्स प्रीती बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जिस समय जेसीबी मशीन खुदाई का कार्य कर रही थी तो अचानक जमीन के अंदर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पानी की पाइप लाइन टूटे हुए गंगाजल सड़क पर नदी, नाले की तरह बहने लगा।...