औरंगाबाद, अगस्त 7 -- नक्सलियों के द्वारा जेसीबी जलाने और अन्य मामलों में वांछित कुख्यात नक्सली पुकार भुइयां उर्फ पुकार मांझी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान उक्त नक्सली को गिरफ्ताप किया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि नक्सली कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त पुकार भुइयां मदनपुर के अंजनवा स्थित नहर मार्ग से होते हुए पैदल ही कहीं जा रहा है। इसके आलोक में अंजनवा गांव स्थित नहर के पास पुलिस और एसटीएफ की टीम पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर पुकार भुइयां भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुकार भुइयां के पास से दो देसी कट्टा, एक कार्बाइन और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त...