किशनगंज, दिसम्बर 19 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सीवान जिला के जेसीबी मालिक धनंजय कुमार द्वारा अपनी जेसीबी बीबीगंज से सीवान ले जाने के दौरान विगत मंगलवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच फोरलेन पतलु चौक के पास चार आरोपी द्वारा जेसीबी मालिक और उनके सहयोगी के साथ मारपीट कर जबरन जेसीबी छिनतई करने से जुड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित जेसीबी मालिक द्वारा डायल 112 पुलिस टीम को घटना की सूचना के बाद पुलिस हड़कत में आकर अली हुसैन चौक बहादुरगंज के पास से जेसीबी को बरामद कर चार आरोपी को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार सीवान जिला निवासी धनंजय कुमार द्वारा विगत नवंबर माह में अधिक कमाई के झांसा में पड़कर अपनी जेसीबी चलाने के लिए बीबीगंज से जुड़े शमशाद और शहनवाज को दिया था। जेसीबी से हुई कमाई का हिस्सा जेसीबी मालिक को नहीं मिलने पर जेसीबी माल...