अररिया, मई 9 -- कदवा, एक संवाददाता रात्रि लगभग 10:30 बजे चोरी से लाल कार्ड की जमीन पर मिट्टी कटाई करने वाले जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालक को दर्जनों ग्रामीणों ने लाल कार्ड की जमीन पर मिट्टी काटते हुए घेर लिया। घेरकर ग्रामीणों ने उनकी धुनाई भी कर दी। स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना कदवा पुलिस को दिया। सूचना पर काफी देर बाद पुलिस पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे ।वही पुलिस द्वारा ही जेसीबी को भाग देने की बात कहने से जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित हो गए। तब घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कटिहार को दी गई। एक जेसीबी चार ट्रैक्टर छोड़कर सभी चालक घटनास्थल से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...