बागपत, फरवरी 24 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के होटल पर हुई घटना में घायल जेसीबी चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस ने घटना के 11 दिन बीतने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गौरीपुर जवाहरनगर गांव के रहने वाले कालूराम चौहान ने बताया कि उसका बेटा सुनील चौहान व एक अन्य युवक के साथ गत 13 फरवरी की रात गौरीपुर मोड़ पर स्थित एक होटल पर खाना खा रहा था। तभी तीन युवक वहां आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपी हमलावर सोने की चेन ओर नकदी भी लूटकर ले गए। फरार होते समय जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुनील को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गत दिवस घायल जेसीबी चालक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को कोतवाली से छ...