बागपत, फरवरी 15 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड पर स्थित होटल पर खाना खा रहे जेसीबी चालक के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी युवकों पर एक लाख रुपये की और सोने की चैन लूटने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर मिलने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। गौरीपुर जवाहरनगर गांव में रहने वाले जेसीबी चालक सुनील चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात वह जेसीबी का हिसाब करने के बाद वह गौरीपुर मोड पर स्थित एक होटल पर अपने साथी के साथ खाना खा रहा था। तभी तीन युवक वहां आए और मामूली कहासुनी होने पर गाली गलौज करने लगे। इसके बाद तीनों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे चाकू दिखाकर एक लाख रुपये की नकदी और सोने की चैन लूट ली। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए बा...