मऊ, जुलाई 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक जेसीबी मशीन की खरीद को लेकर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। कटघरा, शादियाबाद (गाजीपुर) निवासी उमेश राजभर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अवधेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता उमेश राजभर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने 3 अप्रैल 2021 को अवधेश यादव से जेसीबी खरीदने का सौदा 11 लाख रूपये में किया था। सौदे के अनुसार उसने धीरे-धीरे करके कुल 9 लाख 15 हजार रूपये नकद और बैंक के माध्यम से आरोपी को दे दिए, लेकिन अवधेश यादव ने आज तक जेसीबी मशीन न तो सौंपी और न ही पैसे वापस किया। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक बैभव कुमार पांडेय को सौंपी गई है। जल्द ही आवश्यक साक्ष्...