छपरा, अप्रैल 16 -- सड़क के दोनों ओर बाजार की भूमि को किया गया था अतिक्रमित चौबीस घण्टे का सीओ ने दिया था मुहलत, आज चला जेसीबी बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर बनियापुर सीओ का अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को कड़े विरोध के बीच धोबवल बाजार से अतिक्रमण हटाया गया। इसे हटाये जाने को लेकर सीओ दीनानाथ कुमार बनियापुर और सहाजितपुर पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे थे। फिर चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। अल्टीमेटम दिए जाने के चार दिनों बाद भी सड़क किनारे से दुकान नहीं हटाये जाने पर सीओ ने नाराजगी जताई। बल प्रयोग कर दो दर्जन दुकानों को हटाया गया। कुछ दुकानदार अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अपनी दुकानें हटा ली थी। दो दर्जन दुकानदार अब भी सड़क की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे थे। जानकारी हो कि जानकारी हो कि ...