बरेली, अक्टूबर 9 -- परिजन हत्या की जता रहे हैं आशंका शीशगढ़, संवाददाता। गांव टेहरा में बुधवार शाम खेत में पेड़ों की खुदाई के दौरान जेसीबी के बकेट के नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के चचेरे भाई शाजिद ने बताया शाकिब (25) बुधवार शाम को खेत में अपनी जेसीबी से पेड़ों की जड़ों की खुदाई कर रहा था। बड़ा भाई आशिक व पिता बाइक से डीजल लेने मानपुर चले गए। थोड़ी देर बाद मशीन बंद हो गई। मृतक के भाई आशिक के मोबाइल पर मशीन बंद होने का मैसेज आया। उन्होंने शाकिब को फोन किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। वह मौके पर पहुंचे। उनका भाई शाकिब जेसीबी मशीन के आगे वाले बकेट के नीचे दबा पड़ा था। उसके शरीर पर कहीं खून के निशान नहीं थे। एक हाथ और पैर टूटा था। परिजन उसको उठाकर बहेड़ी ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शाकिब क...