बांका, अप्रैल 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। जेसीबी के ठोकर से 15 दिन पूर्व घायल हुए खड़गपुर थाना क्षेत्र के बिरजपुर गांव के विंदेश्वरी यादव के फर्द बयान पर थाना में जेसीबी चालक डुमरिया गांव के तीरो यादव के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया गया है। पटना के राजेश्वर अस्पताल में इलाजरत विंदेश्वरी यादव ने अपने फर्द बयान में कहा है कि बीते 29 मार्च को डेढ़ बजे दिन में वे जोगिया तरी स्कूल से स्कूटी से घर जा रहे थे। गेरुआ गांव के पास सड़क निर्माण में जेसीबी चलाया जा रहा था। उनके सड़क पार करने के दौरान मुंशी द्वारा मना की जाने के बावजूद जेसीबी चालक द्वारा लापरवाही से जेसीबी के एक आर्म से उन्हें ठोकर मार दिया गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज पटना कंकड़बाग स्थित राजेश्वर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...