जौनपुर, जनवरी 12 -- मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के मड़वादोदक गांव में जेसीबी से तालाब की मिट्टी निकलवाई जा रही है। रविवार को सुबह से मिट्टी खनन का काम चलता रहा। लोगों ने मिट्टी बेचने का आरोप लगाया है। गांव के अधिवक्ता यमुना प्रसाद बिंद ने बताया कि गांव के तालाब से बिना अनुमति के मिट्टी की खोदाई की जा रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर मिट्टी खनन कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गांव में सरकारी तालाब से ग्राम प्रधान जेसीबी से मिट्टी खुदाई करके ट्रैक्टर पर लाद कर गांव का रास्ता बनवा रहे हैं और मिट्टी बेच रहे हैं। इसकी सूचना लेखपाल राजपति सरोज और नायब तहसीलदार संतोष कुमार को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान सड़क निर्माण के लिए तालाब से मिट्टी खोदवा कर ले जा रहे हैं। सूचना मिल...