देवरिया, मई 13 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को खुखुन्दू ग्राम पंचायत में भीटा की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया। इस जमीन पर करीब दर्जन भर लोगों ने अपने आवास बना लिए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पक्के मकानों को तोड़वा दिया। खुखुन्दू गांव निवासी एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर ग्राम पंचायत की भीटा की भूमि आराजी संख्या 556 रकबा 0.376 हेक्टेयर की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी। भूमि पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने पक्का मकान, नल, शौचालय, कटरैन, झोपड़ी, ईट की दीवाल एवं सहन के रूप में कब्जा कर लिया था। प्रशासन ने गांव के अमरजीत, कैलाश, मुसाफिर, शिवकुमार, रामकुमार, दिनेश, मनोज, महेश, विद्यावती, सुनील, संतोष, राजू, रमेश, राजेश...