रुद्रप्रयाग, जुलाई 14 -- पहाड़ में बारिश के चलते कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं तो कई सड़कों के बीच में बरसाती गधेरे बह रहे हैं जिसे पार करना किसी बड़े जोखिम से कम नहीं है। जखोली के स्यूंर बांगर क्षेत्र में भी उफनते गधेरे को पार करने के लिए एक महिला को जेसीबी की बकेट में खड़ा चालक ने गधेरा पार कराया। अब, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते वीरों बैंड से स्यूंर मोटर मार्ग पर स्यूंर गधेरा उफान पर आ रहा है। ऐसे में यहां पैदल चलना तो दूर वाहन चलाना भी किसी बड़े जोखिम से कम नहीं है। सोमवार को एक महिला इस स्थान से गुजर रही थी तो गधेरा देख वह डर गई। इस बीच सड़क मार्ग पर मलबा हटाने के लिए पहुंचे जेसीबी चालक ने महिला की मदद की। महिला को जेसीबी के बकेट में खड़ा किया और फिर उफनते गधेरे को पार कराया। ...