संभल, फरवरी 22 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार जेसीबी ने टैंपों को टक्कर मार दी। उसके बाद ई-रिक्शा और टैंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंपो सवार 10 मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। मौका पाकर चालक जेसीबी लेकर भाग गया, जबकि ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। टैंपो सवार मजदूर शुक्रवार शाम को कैलादेवी क्षेत्र के मूसापुर गांव में मजदूरी कर वापस लौट रहे थे। हयातनगर क्षेत्र में बहजोई मार्ग पर पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रही जेसीबी ने पहले टैंपो में टक्कर मारी, उसके बाद ई-रिक्शा भी टैंपो से भिड़ गया। हादसे में टैंपो सवार भगवान देई, अमित उर्फ टिंकू, रूपवती, सौरव, नेहा, पूनम, लक्ष्मी निवासीगण पंचवटी कालोनी बहजोई घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौका पाकर चालक जेसीब...