मैनपुरी, मई 17 -- बेवर। भोगांव-बेवर हाईवे पर बंत होटल के निकट जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गुरुवार की देर रात हुई इस घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। जनपद फर्रुखाबाद के नगला बदन निवासी मनु दीक्षित पुत्र मनोज दीक्षित अपने साथी विपिन श्रीवास्तव पुत्र देशराज के साथ बेवर से भोगांव जा रहा था। हाईवे पर वह बंत होटल के निकट पहुंचा। तभी सामने से आई जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे 24 वर्षीय मनु का सिर फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार विपिन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर ...