उरई, दिसम्बर 13 -- कदौरा। जोल्हूपुर-हमीरपुर हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार और लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। जहां जेसीबी चालक ने सड़क के दूसरी ओर जाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना कदौरा क्षेत्र अंतर्गत जोल्हूपुर हमीरपुर हाईवे पर हाजी अनीस खान पेट्रोल पंप के समीप कुरारा से बबीना की ओर जा रहे बाइक सवारों को अचानक कट से सड़क पार कर रही जेसीबी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जेसीबी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सड़क पर घायलों को तड़पता देख बागी निवासी रामजी सिंह ने मानवी...