गोरखपुर, जून 8 -- सोनबरसा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के बैकुंठपुर में नहर पर रविवार की सुबह करीब 8 बजे जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चौरीचौरा क्षेत्र के भौवापार चौबे टोला निवासी आदित्य चौहान पुत्र रामनयन चौहान व भौवापार बाजार निवासी हरिओम चौहान पुत्र जयनाथ चौहान अपनी बाइक से रविवार की सुबह सोनबरसा बाजार जा रहे थे। उसी समय बैकुंठपुर में नहर पर एक जेसीबी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...