सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर बाईपास के पास जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग व व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार के दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। चांदा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी कला निवासी शिवराम यादव (35) अपने बड़े पिता झगरु यादव (60) को बाइक से लंभुआ बाजार किसी आवश्यक कार्य से ले आ रहा था। रास्ते में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर बाईपास के पास जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मद...