शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की जान चली गई। गिरधरपुर गांव के पास सुकूइया पुलिया के निकट जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना मदनापुर क्षेत्र में सुबह करीब आठ बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के खमरिया गांव निवासी रतनपाल (22) पुत्र महिपाल सिंह अपने दोस्तों के साथ फर्रुखाबाद जिले के रविंद्र नाथ डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा देने जा रहा था। सर्विस रोड पर सुकूइया पुलिया के पास सामने से आ रही जेसीबी ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रतनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार पीयूष मिश्रा (22) पु...