सीतापुर, अप्रैल 13 -- सीतापुर। थाना सिधौली क्षेत्र के भंडिया रोड के पास रविवार को जेसीबी ने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। कार सवार कुंवरगड्डी से एक आयोजन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी सिंघनपुर चौराहे के पास हादसा हुआ। घटना में बानो (45), इकरा (22), अनस (4) और इसरा (4) घायल हो गए। ‌ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद जेसीबी और चालक मौके से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...