हरिद्वार, फरवरी 20 -- सिडकुल क्षेत्र में जेसीबी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी युवती बुरी तरह घायल हो गई। दुर्घटनास्थल पर जेसीबी को छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जेसीबी कब्जे में ले ली है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि एक कंपनी के पास जेसीबी ने दो युवतियों को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने पर सामने आया कि एक युवती की दुर्घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी युवती को निजी अस्पताल भेजा गया। बताया कि मृतका की पहचान राज कौर पुत्री मुन्नू निवासी मटौरा मान भटियाना खुशहालपुर जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी रावली महदूद के रूप में हुई। घायल का नाम अनीता राय पुत्री सुभाष राय निवासी विशेनपुरी कालोनी, खीरी यूपी है। बताया कि दोनों युवतियां कंपनी ...