गंगापार, जून 23 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा-प्रतापपुर मार्ग स्थित एक सिलिका सैंड प्लांट पर सोमवार को काम में व्यस्त माता-पिता के सामने उनका पांच वर्षीय बेटा शिवम जेसीबी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव व मजदूर बस्ती में शोक पसरा हुआ है। भगौतीपुर, हड़िया निवासी त्रिपुरारी बिंद अपनी पत्नी शिवकुमारी और दो बेटों पांच वर्षीय शिवम और चार माह के प्रिंस के साथ शंकरगढ़ के एक सिलिका सैंड प्लांट पर मजदूरी का कार्य करते हैं। रोज की तरह सोमवार को भी पति-पत्नी मजदूरी में व्यस्त थे। मासूम शिवम वहीं प्लांट परिसर में खेल रहा था। अचानक चालक जेसीबी को बैक करने लगा जिसकी चपेट में शिवम आ गया। तेज आवाज और चीख के बीच कुछ ही पलों में शिवम की सांसें थम गईं। मासूम की मौत से माता-पिता बदहवास हो ग...