चतरा, अगस्त 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा पिपरवार रोड के बड़की टांड़ के पास एक जेसीबी की चपेट में आने से रिटायर टीचर 61 वर्षीय अक्षयवट सिंह की मौत हो गयी। मृतक लातेहार जिला के बारियातू थाना अंतर्गत बानालात के निवासी थे। यह घटना शुक्रवार को ढाई बजे दिन तब हुई जब बाइक पर सवार अक्षयवट सिंह टंडवा होते अपने घर जा रहे थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह टंडवा अस्पताल आकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार अक्षयवट सिंह रांची में अपना इलाज करवा कर बुलेट से टंडवा होते हुए बानालात घर लौट रहे थे। इसी दौरान राहम मोड़ के आगे बड़की टांड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी वाहन जेसीबी के चपेट में आने बुरी तरह घायल हो गये। घायलावस्था में इन्हें टंडवा के प्राथमिक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर...