हरदोई, अप्रैल 21 -- सांडी। विशेष बजट में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए ईओ की ओर से सदन में करीब एक करोड़ के लाभ प्रस्तुत करते हुए ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। एक महिला सभासद ने बीते वित्तीय वर्ष में जेसीबी किराए में मिली मामूली रकम पर सवाल उठाया तो ईओ जवाब नही दें सके। सर्वसम्मति से बजट पारित कर दिया गया। सोमवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन रामजी गुप्त की अध्यक्षता में विशेष बजट बैठक का संचालन ईओ जयप्रकाश यादव ने किया। ईओ ने सदन में आगामी वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में अनुमानित आय 39 करोड़ 37 लाख 64 हजार 620 रुपए और अनुमानित व्यय 38 करोड़ 36 लाख 14 हजार 740 रुपए प्रस्तुत करते हुए करीब 1 करोड़ 1 लाख 49 हजार 824 रुपए लाभ का बजट प्रस्तुत किए। सभासद शहनाज बानो की ओर से बीते वित्तीय वर्ष में पेश बजट में जेसीबी किराए में अनुमानित आय 42 लाख...