रुडकी, नवम्बर 13 -- अवैध खनन के खिलाफ बुधवार देर रात पुलिस ने अमरपुर काजी गांव में छापा मारा। पुलिस को देखते ही खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से जेसीबी और खनन से भरे चार ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं। इसके अलावा एक बाइक को भी मौके से जब्त किया है। अमरपुर काजी गांव में अवैध खनन की सूचना पर उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने टीम के साथ छापा मारा। पुलिस ने वाहनों को थाने में लाकर सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...