मधुबनी, दिसम्बर 26 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि। लखनौर थाने के दैयाखड़वार गांव के पास कमला तटबंध पर शुक्रवार को जेसीबी एवं बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गए। मृत युवक दरभंगा जिले के सकतपुर थाने के विष्णुपुर वार्ड एक के मंटुन सिंह के पुत्र अमर कुमार सिंह(35) बताए गए हैं। जबकि जख्मी व्यक्ति दरभंगा जिले के सकतपुर थाना के ही कथवार गांव का जगदीश पासवान का पुत्र देवी लाल पासवान बताया गया है। बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपने गांव से काम करने झंझारपुर आरएस थाना के बलभद्रपुर गांव आ रहे थे। घने कुहासे एवं संकीर्ण रास्ते के कारण बाइक विपरीत दिशा से आ रही जेसीबी से टकरा गई। बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों न...