लखनऊ, अक्टूबर 31 -- चौक, अमीनाबाद और भूतनाथ मार्केट में ट्रैफिक संचालन सुगम बनाने और सराफा व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को जेसीपी बबलू कुमार ने डालीगंज स्थित अपने कार्यालय में सर्राफा कारोबारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण कारोबार चौपट हो रहा है। ग्राहक बाजार में नहीं आ पा रहे हैं। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि चौक, अमीनाबाद और भूतनाथ मार्केट में जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही दुकानों के आगे लगे फल और सब्जी के ठेलों को भी व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि ग्राहकों और दुकानदारों को आवाजाही में दिक्कत न हो। सर्राफा व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों को निर्धारित समयावधि में खोला जायेगा। यदि व्यापारी देर रात्रि में सामान/पैसे ले जा रहे हो तो आवश्यकता पड़ने पर 112 पर कॉल कर सुक्षा ह...