लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने मंगलवार को वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) डॉ. के. एजिलरसन और एटीएस के डीआईजी मनोज कुमार सोनकर समेत नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। डॉ. के. एजिलरसन को कन्ट्रोल रूम-112 का आईजी बनाया गया है। इसी तरह मनोज कुमार सोनकर को अब वाराणसी के पीएसी अनुभाग का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा विजिलेंस के एसपी शगुन गौतम को सीतापुर एटीसी का एसपी, कानपुर नगर के डीआईजी/डीसीपी राजेश कुमार सिंह को वाराणसी का नया जेसीपी नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत देवरंजन वर्मा को डीआईजी नियम व ग्रंथ, कानपुर नगर के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव को फिर से डीसीपी लखनऊ बनाया गया है। वह यहां पर डीसीपी पूर्वी पद पर तैनात रहे थे। डीसीपी अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय और आगरा के डीसीपी सूरज कुमार राय को मेरठ छठी व...