रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर परिसर में 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में दो दिवसीय एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा में जिले के 15 विद्यालयों के कुल 453 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। परीक्षा में कैडेट्स की मैप रीडिंग, विशेष विषय, फायरिंग और थ्योरी में दक्षता परखी गई। यह परीक्षा कर्नल पुनीत लेहल, कमांडिंग ऑफिसर, 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के निरीक्षण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर और निदेशक सुधांशु पंत ने कर्नल लेहल एवं अन्य एनसीसी पदाधिकारियों से भेंट कर कैडेटों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य आरडी शर्मा ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...