रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की एक दिवसीय शैक्षिक यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल, अशोक हॉल, बैंक्वेट हॉल, गिफ्ट हॉल, रसोई संग्रहालय तथा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें राष्ट्रपति भवन की भव्यता, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिली। विद्यार्थियों ने उस ऐतिहासिक दरबार हॉल को भी देखा, जहां देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विशिष्ट विदेशी मेहमानों के स्वागत को बनाए गए बैंक्वेट हॉल और अद्वितीय कलाकृतियों से सजे संग्रहालय का भी भ्रमण किया। इस यात्रा का एक अन्य आकर्षण 15 एकड़ में फैला अमृत उद्यान, जिसमें चार लाख से अधिक रंग-बिरंगे फूलों और पौ...