रुद्रपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जेसीज पब्लिक स्कूल की नव निर्मित जूनियर बिल्डिंग में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। मंत्रोच्चार के साथ ज्ञान की देवी का आहवान किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर विद्यालय के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने शिक्षकों को बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान देने का उन्होंने जो एक सपना देखा था वह पूरा हो रहा है। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य आरडी शर्मा सहित अध्यापकों और कर्मचारियों ने विद्यालय की उन्नति के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...