रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे, जिनमें आईएएस अमन प्रताप सिंह, डॉ. सृजन श्रीवास्तव, आईबी अधिकारी सिमरन अरोरा, लेखक वैशाली सुखीजा और उद्यमी आतिश अरोरा शामिल रहे। इन्हीं पूर्व विद्यार्थियों ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। यहां विद्यालय निदेशक सुधांशु पंत ने सभी का आभार जताया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आरडी शर्मा अमन प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर, प्रबंधन समिति के सदस्य बच्चन सिंह, इंद्रजीत अरोरा, अंकुर मित्तल, सुरेन्द्र गिरधर, सुमित कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...