रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जेसीज पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र हार्दिक अरोड़ा ने क्रिकेट में शानदार उपलब्धि हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हार्दिक अरोड़ा का प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उतराखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने आगामी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरडी शर्मा ने कहा कि हार्दिक विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले अन्तरराज्यीय क्रिकेट मैंचों ...