रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा एंजिल बांगा का 51 वीं जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की जूनियर बालिका कबड्डी टीम के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होगी। सात से 21 नवंबर तक रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड टीम की चयन प्रक्रिया हुई। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि यह सफलता उनकी और उनके प्रशिक्षकों के समर्पण एवं सतत अभ्यास का परिणाम है। प्रधानाचार्य आरडी शर्मा ने कहा कि एंजिल ने प्रदेश के शीर्ष खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत, समस्त अनुभाग प्रमुख, विभागाध्यक्ष व शिक्षकों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...