अररिया, अप्रैल 20 -- इन्हीं बच्चों में कल कोई कोहली तो कोई मंधाना बनेगा- मुख्य पार्षद बच्चे व बच्चियों के क्रिकेट प्रतिभा को तरासने का बेहतर प्लेटफार्म- प्रिंस फारबिसगंज, निज संवाददाता। बच्चों में क्रिकेट की प्रतिभा को विकसित करने एवं प्लेटफार्म प्रदान करने वाली जयेश क्रिकेट अकादमी यानी जेसीए के द्वारा स्थानीय ली अकादमी ग्राउंड में संपन्न क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जेसीए रेड ने ब्लू को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया ।बच्चे वह बच्चियों के इस संयुक्त टूर्नामेंट में रेड एवं ब्लू जेसीए के बीच तीन मैच का टूर्नामेंट खेला गया जिसमें रेड जेसीए ने ब्लू जेसीए को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 37 रन बनाने वाले कृष काव्य को दिया गया ।दूसरे मुकाबले में जेसीए रेड के चार विकेट लेने वाली राधिका शर्मा...