रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को जेसीए और सीएफसी बी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जेसीए ने सीएफसी बी को 65 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रिंस राजपूत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा अखंड प्रताप ने 31, सोम कटियार ने 24 तथा मयंक राज ने 19 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में सीएफसी बी की ओर से आदित्य कारण मांझी ने 2 विकेट, जबकि अवनीत, अनिकेत और प्रशांत ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी बी की टीम 26 ओवर 5 गेंद में 141 रन पर ऑल आउट हो ग...