फतेहपुर, जनवरी 15 -- खखरेरू। क्षेत्र के जहांगीर नगर गहुरा में जेसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज व धाता की जॉनी सिब्लू एलेवन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। प्रयागराज नें टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। धाता की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे हिमांशु त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 68 रन ठोक दिया। टीम ने 16 ओवर में 175 का टारगेट स्कोरबोर्ड पर लगा दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने की उतरी प्रयागराज तालिब अब्बास की फिरकी में फंस गया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम को आयोजको ने ट्राफी, डेढ़ लाख की चेक सौंपी तथा उपविजेता को 50 हजार व ट्राफी से सम्मानित किया गया। यहां पर नरेश कोरी, जिपं सदस्य राजू, प्रधान मुख्तार उल हसन, एजाज अहमद, मतीन अहमद, कमेटी अध्यक्ष वैश सिद्दीकी समेत दर्शक रहे। खजुहा रोड स्थित ईदग...