रांची, सितम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा की मांडर कॉलेज इकाई की ओर से शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ गामा तिग्गा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी, विशेषकर उर्दू और नागपुरी विषयों के शिक्षकों की अनुपलब्धता पर चिंता जताई गई। जेसीएम कार्यकर्ताओं का कहना था कि कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 5200 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि 63 स्वीकृत शिक्षक पदों में से सिर्फ 20 ही कार्यरत हैं। शेष 45 पद रिक्त पड़े रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मांग की गई कि कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए, कॉपी जांच से जुड़ी दिक्कतें दूर हों और अन्य व्यवस्थागत समस्याओं का भी समाधान किया जाए। प्राचार्य डॉ गामा तिग्गा ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और समाधान की दिशा...