रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के प्रतिनिधिमंडल ने मोहम्मद हमजा के नेतृत्व में बुधवार को प्राचार्य डॉ गामा तिग्गा और परीक्षा नियंत्रक डॉ किशोरी प्रसाद शाही को ज्ञापन दिया। इसमें शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। वहीं, कॉपी जांच में परेशानी और कॉलेज की अन्य समस्याओं को भी उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में करीब 5200 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं, जबकि शिक्षकों की भारी कमी है। कॉलेज में 11 स्थाई और 9 अनुबंध को मिलाकर कुल 20 शिक्षक ही कार्यरत हैं और 45 पद खाली हैं। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...